स्टेज शोज़ का संचालन

स्टेज शोज का संचालन -

विभिन्न प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक, शैशणिक ,धार्मिक,आध्यात्मिक,वैवाहिक आदि कार्याक्रमों का बहुत ही शालीनतापूर्वक, हंसी व रोचक टिप्पणियों से भरपूर संचालन किया जाता हैं जिससे पूरा कार्यक्रम रोचक व मनोरंजक बना रहता हैं |


  • समाज के व्यापार, व्यवसाय, रिश्तों एवं आपसी विचारों के आदान-प्रदान हेतु जरुरी है कि लोग आपस में मिले जुलें | यह संभव होता हैं कांफ्रेस, सेमीनार, मिंटिग व गेट टु गेदर से|
  • ऐसे कर्यक्रमों में अपने क्षेत्र के सफलतम, अनुभवी व्यक्तियों, नेताओं, फिल्मी कलाकारों इत्यादि को प्रमुख अतिथि व वक्ता के रुप में आमंत्रित किया जाता हैं| उनका परिचय दिया जाता हैं|
  • ऐसे सभाएं घंटो चलती हैं व कभी कभी विषय की गंभीरता व लंबे भाषणों की वजह से एकरस होकर बोझिल हो जाती हैं|
  • ऐसे मंचो का मैं तुरंत प्रत्युत्पन्न बुध्दि, चुटकुलों, हल्के फुल्के शेर-शायरी से श्रेष्ठ संचालन करती हूं| इससे कर्यक्रम में हलका फुलका हास्य आ जाता है जिससे श्रोता ऊबते या थकते नहीं |
  • मैनें लाखों की भीड में कई राजनैतिक, शैक्षणिक, धर्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैवाहिक कर्यक्रम बखूबी संचालित किये हैं|